मेडल टैली में यूएसए और चीन की गोल्ड मेडल में टक्कर, भारत 60वें स्थान पर - Paris Olympic 2024
paris Olympic Medal tally : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत लगातर पांचवें दिन नीचे खिसक गया है. इसके अलावा चीन और यूएसए स्वर्ण पदक की रेस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है. पदक की उम्मीद वाले शीर्ष खिलाड़ी लगातर बाहर होते जा रहे हैं और भारत का अभियान फिलहाल सिमट सा गया है. लक्ष्य सेन की क्वार्टरफाइनल में हार, उसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार भारतीयों के दिल तोड़ गई. उससे पहले पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग की जोड़ी, बॉक्सर निकहत जरीन, निशांत देव जैसे खिलाड़ियों की हार ने भारत को बड़ा झटका दिया है.
भारत ने अभी तक सिर्फ तीन ब्रॉन्ज मेड जीते हैं इन पदकों के साथ भारत ओलंपिक की पदक तालिका में 60वें स्थान पर है. भारत को अपना बाकी बचे एथलीट्स से गोल्ड और सिल्वर मेडल की उम्मीद है. तब कहीं जाकर भारत पदक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सकता है. उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, युगांडा जैसे देश पदक तालिका में भारत से ऊपर हैं.
भारत के अलावा अन्य देशों की बात करें तो मेडल टैली में यूएसए और चीन के बीच स्वर्ण पदक की होड़ मची है. यूएसए 21 स्वर्ण पदकों के साथ मेडल टेली में टॉप पर है, वहीं चीन के भी 21 स्वर्ण पदक है. इससे दो दिन पहले तक चीन स्वर्ण पदक के मामले में टॉप पर था. इसके अलावा यूएसए ने कुल पदक 79 जीते हैं जिसमें 30 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
चीन ने अभी तक कुल 53 पदक जीते हैं जिसमें 18 सिल्वर और 14 कांस्य पदक है. बैडमिंटन, कलात्मक जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस और निशानेबाजी में चीन लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा एथलेटिक्स, गोल्फ और नौकायन में संयुक्त राज्य अमेरिका ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया कुल 32 में से 13 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 11 रजत और आठ कांस्य पदक भी जीते हैं. मेजबान फ्रांस 12 स्वर्ण, 15 रजत और 18 कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. उन्होंने अब तक 45 पदक जीते हैं और हाल के दिनों में अपने सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं. ग्रेट ब्रिटेन 11 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसके कुल 41 पदक हैं.