नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल के लिए खेलती हुई नजर आने वाली है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. सात्विक और चिराग ने इस प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी शानदारी तरीके से की है. आज हम आपको इस दोनों खिलाड़ियों के जीनव और करियर के बारे में बताने वाले हैं.
जन्म
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का जन्म 13 अगस्त 2000 में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में हुआ था. उनके पिता राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे और उनके बड़े भाई बैडमिंटन खेला करते थे, भाई को देख सात्विक ने भी खेलना शुरू किया. चिराग शेट्टी का जन्म मुंबई में 4 जुलाई 1997 में हुआ. चिराग के पिता एक होटल व्यवसायी है. चिराग जब हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आए तब कोच ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ उनकी जोड़ी बनाई. इसके बाद इन दोनों कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साथ में खेलते हुए देश के लिए कई कीर्तिमान रचे.
कैसा रहा अब तक का सफर
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक जोड़ी के रूप में सबसे पहले साल 2018 में हुए राष्ट्रयमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड दिलाया. इन दोनों ने 2019 में थाईलैंड ओपन का खिताब जीता और 2019 फ्रेंच ओपन के उपविजेता रहे. इस समय BWF बैडमिंटन रैंकिंग में ये जोड़ी करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 2 पर मौजूद है. इस साल इन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और 2 खिताब जीते हैं. इन दोनों को अपने आखिरी टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन (सुपर 750) में हार का सामना करना पड़ा था.