नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला. पहले दिन के मुकाबले में भारतीय जोड़ी तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को महिला युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप सी मुकाबले में कोरिया की विश्व नंबर 8 योंग किम और योंग कोंग की जोड़ी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.
दोनों टीमें शुरुआत में कड़ी टक्कर दे रही थीं और पहले सेट में स्कोर 4-4 से बराबर था. लेकिन, इसके बाद कोरियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक अर्जित किए और स्कोर जल्द ही कोरियाई टीम के पक्ष में 9-5 हो गया. पोनप्पा और कास्त्रो की भारतीय जोड़ी ने अपने स्मैश से विरोधियों के शरीर पर लगातार हमला करने की कोशिश की और पहले सेट में अंतराल तक अंतर को 11-8 तक कम कर दिया.
भारतीय जोड़ी का खेल स्मैश पर निर्भर था, लेकिन कोरियाई प्रतिद्वंद्वी पूरे मैच के दौरान कोर्ट पर अपने प्लेसमेंट और तेज रिटर्न के साथ शानदार थे. कास्त्रो और पोनप्पा ने पहले सेट में मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कोरियाई खिलाड़ियों ने अपनी स्कोरिंग गति जारी रखी और पहला सेट 21-18 से जीत लिया.