दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी महिला प्लेयर की सिर में चोट लगने से मौत, पाक मुक्केबाज ने साथी के बैग से चुराए पैसे - पाकिस्तानी बॉक्सर

पाकिस्तान से दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जहां एक ओर महिला प्लेयर की खेलते समय सिर में चोट लगने से मौत हो गई है तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान का एक मुक्केबाज साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराकर फरार हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Mar 5, 2024, 3:14 PM IST

कराची: पाकिस्तान के खैबर पख्तूंख्वा की एक युवा महिला मुक्केबाज की प्रतिस्पर्धा के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई. बीस वर्ष की फिजा शेर अली को मरदान में यूथ टैलेंट हंट के दौरान 44 किलोवर्ग के मुकाबले में सिर में चोट लगी थी. पाकिस्तान जूडो महासंघ के एक अधिकारी ने कहा ,'वह पेशावर में बीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी और ट्रायल के लिये मरदान आई थी, वह इस खेल में नई थी'.

उन्होंने बताया कि वह मैच के दौरान तुरंत गिर गई और फिर उठ नहीं सकी. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.इससे कुछ दिन पहले ही 16 वर्ष की एक टेनिस खिलाड़ी की भी आईटीएफ जूनियर मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

पाक मुक्केबाज ने साथी खिलाड़ी के साथ की चोरी

पाकिस्तान का एक मुक्केबाज अपने साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराने के बाद इटली में गायब हो गया है. पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह खुलासा किया. जोहेब रशीद ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गया था. राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा, 'जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिये बहुत शर्मनाक है'.

चोरी कर भाग जोहेब ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा था. नसीर ने बताया कि महिला मुक्केबाज लौरा इकराम अभ्यास के लिये गई थी और जोहेब ने उसके कमरे की चाबी फ्रंट डेस्क से लेकर उसके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली. इसके बाद वह होटल से गायब ही हो गया. पुलिस को सूचना दे दी गई है और उसकी तलाश की जा रही है लेकिन वह किसी के संपर्क में नहीं है.

ये खबर भी पढ़ें :हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हुए भावुक, मां के बारे में बोली दिल छू लेने वाली बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details