नई दिल्ली: आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है, जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नंबर 1 पर काबिज हैं.
आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे अफरीदी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों ने वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है. शाहीन अफरीदी ने ताजा आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाज रैंकिंग में फिर से नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है. अफरीदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों में 12.62 की औसत से 8 विकेट लिए थे.
अफरीदी तीन पायदान ऊपर चढ़े और नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. उनके 696 रैटिंग प्वाइंट् हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 687 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. इससे पहले अफरीदी ने पिछले साल भारत में हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान नंबर 1 गेंदबाजी रैंकिंग हासिल की थी. गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाजों में कुलदीप यादव 665 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.
शाहीन अफरीदी और बाबर आजम (IANS Photo)
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर दिखा बाबर आमज का जलवा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम नंबर 1 पर बने हुए हैं. उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में रन निकले हैं. बाबर 825 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद हैं. पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान दो स्थान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 765 रैटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, शुभमन गिल 763 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर और विराट कोहली 746 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है. भारत के तीन बल्लेबाज टॉप तीन में मौजूद है.
अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडरों की लिस्ट में सबसे आगे हैं. उनके 318 रैटिंग प्वाइंट्स है. वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के एक भी ऑलराउंडर नहीं है.