नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस मेगा इवेंट में मेजबाज पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कप्तानी करेंगे. वहीं, सलमान आगा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
चोटिल सैम अयूब जगह बनाने से चूके
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले सैम अयूब टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं, क्योंकि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हालांकि, टूर्नामेंट के लिए अंतिम टीम में 11 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है.
राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य असद शफीक ने सैम अयूब के टीम से चूकने पर कहा, 'हम समझते हैं कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह भी जानते हैं कि वैश्विक आयोजन से चूकना उनके लिए कितना बड़ा झटका होगा, खासकर तब जब वह इतने बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म में हों. हालांकि, हम जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से पहले उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
फखर जमान टीम में शामिल
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक भी टीम में नहीं हैं, जिससे बाबर के लिए शीर्ष क्रम की भूमिका हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है. अनुभवी स्टार फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने लंदन के ओवल में अपना पहला वनडे शतक (106 गेंदों पर 114 रन) बनाया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.