दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK महिला खिलाड़ी इस्माह मारुफ और गुलाम फातिमा की कार का एक्सीडेंट, इलाज जारी - CRICKETER CAR ACCIDENT - CRICKETER CAR ACCIDENT

पाकिस्तान की दो महिला क्रिकेटर की कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं. हालांकि, उनको मामूली चोटें आई हैं दोनों का पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम देखबाल कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर......

इस्माह मारुफ
इस्माह मारुफ

By IANS

Published : Apr 6, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:15 PM IST

कराची : पाकिस्तान की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा कार दुर्घटना में चोटिल हो गई हैं. शुक्रवार को दोनों महिला खिलाड़ी कार से सफर कर रही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि मारूफ और फातिमा दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. बोर्ड की मेडिकल टीम की सतर्क देखभाल के तहत, उनकी चोटें, हालांकि मामूली हैं लेकिन उन पर ध्यान दिया जा रहा है.

शनिवार को जारी पीसीबी के एक बयान में कहा गया, "मामूली चोट लगने के बावजूद, दोनों खिलाड़ियों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और वर्तमान में वे पीसीबी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. वेस्टइंडीज महिलाओं के खिलाफ अपनी आगामी घरेलू श्रृंखला की तैयारी में, दोनों खिलाड़ी संभावित प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा हैं. सीरीज के आठ मैच - पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय - 18 अप्रैल से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

मारूफ और फातिमा दोनों दिसंबर में न्यूजीलैंड में हुई पाकिस्तान की पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थी. सीरीज के तीसरे मैच में मारूफ ने तीन पारियों में 89 रन बनाए, जिसमें करियर का सर्वोच्च 68 रन भी शामिल था. फातिमा छह विकेट के साथ दोनों तरफ से शीर्ष विकेट लेने वाली गेंदबाज थी.

यह भी पढ़ें : SRH की जीत पर काव्या मारन की स्माइल हुई वायरल, रेवंत रेड्डी रहे मौजूद, देखिए ये खास मोमेंट
Last Updated : Apr 6, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details