दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, 35 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा - PAK VS WI 2ND TEST

वेस्टइंडीज ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

Pakistan vs West Indies 2nd Test Highlights
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट हाइलाइट्स (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 27, 2025, 1:11 PM IST

मुल्तान : वेस्टइंडीज ने यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान पर 120 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया क्योंकि उसने 35 साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच हराया. साथ ही मेहमानों ने यह मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 35 साल बाद हराया
बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर जोमेल वारिकन ने 9 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. दोनों पारियों में गेंद से वारिकन के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत विंडीज ने पाकिस्तान टीम को हराकर 1990 के बाद से पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की.

वारिकन रहे ऐतिहासिक जीत के हीरो
वारिकन ने 70 रन देकर 9 विकेट चटकाए और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. वारिकन के 19 विकेट पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी भी मेहमान स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं.

पाकिस्तान पर दर्ज की सिर्फ 5वीं टेस्ट जीत
ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए गाबा 2024 टेस्ट को आज ठीक एक साल हो गया है और वेस्टइंडीज ने इस दिन एक और रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. यह पाकिस्तान में उनकी अब तक की उनकी सिर्फ 5वीं टेस्ट जीत है.

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की पाकिस्तान में सभी जीत :-

नतीजा जीत का अंतर विपक्षी टीम ग्राउंड साल
जीत 120 रन पाकिस्तान मुल्तान 2025
जीत 7 विकेट पाकिस्तान फैसलाबाद 1990
जीत पारी और 10 रन पाकिस्तान लाहौर 1986
जीत 156 रन पाकिस्तान फैसलाबाद 1980
जीत पारी और 156 रन पाकिस्तान लाहौर 1959

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में स्पिनरों ने इस सीरीज में 69 विकेट लिए, जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं, जो 2021 में श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में लिए गए 67 विकेटों से आगे हैं.

कैसा रहा दूसरे टेस्ट का हाल ?
मैच की बात करें तो, पहले दिन के पहले सेशन में 8 विकेट पर 54 रन बनाने के बाद ऐसा कभी नहीं लगा कि वेस्टइंडीज टेस्ट जीत पाएगा. लेकिन इसके बाद उन्हें नायक मिलने लगे, जिन्होंने न केवल गेंद से बल्कि पूरी सीरीज में शीर्ष क्रम के विफल होने पर बल्ले से भी योगदान दिया है. पहली पारी में गुडाकेश मोटी के 55, केमर रोच के 25 और जोमेल वारिकन ने नाबाद 36 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने 163 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद इन तीनों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया और पहली पारी में उन्हें 154 रन पर ऑलआउट कर अपनी टीम को 9 रन की बढ़त दिला दी.

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली. एक बार फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान ने उन्हें 244 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 254 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने दोनों ओपनर सस्ते में खो दिए, उसके बाद बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा सभी ने निराश किया और जल्दी आउट हो गए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2025 डब्ल्यूटीसी चक्र में प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर समाप्त किया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details