नई दिल्ली : पाकिस्तान और यूएसए के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई. मैच के टाई होने के बाद सुपर ओपर हुआ. पाकिस्तान सुपर ओपर में मिले 19 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई और 5 रन से मैच हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद अब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर मैच के दौरान बेईमानी करने का आरोप लगा है.
हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप
पाकिस्तान की हार के बाद यूएसए के अनुभवी क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रऊफ ने गेंद को बदलने के लिए अपने नाखून का इस्तेमाल किया. अमेरिकी खिलाड़ी ने इस मामले में आईसीसी से जांच करने की मांग की है.
रस्टी थेरॉन ने ट्वीट किया, '@ICC क्या हम सिर्फ यह दिखावा करने जा रहे हैं कि पाकिस्तान इस नई बदली गई गेंद को खरोंच नहीं रहा है? 2 ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स कर रहे हैं? आप सचमुच हारिस रऊफ को अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से घुमाते हुए देख सकते हैं. @usacricket #PakvsUSA'.