नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रिका में सीरीज खेल रही है और दूसरी तरफ उसके तीन बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 36 घंटे के भीतर तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया है.
मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कहा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. मोहम्मद इरफ़ान ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने साथियों, कोचों और सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद. और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.
मोहम्मद इरफान क्रिकेट करियर
बता दें कि मोहम्मद इरफान ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 83 और टी20 में 16 विकेट के साथ कुल 109 विकेट लिए.