दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत करेगा ओलंपिक्स की मेजबानी! लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान - 78th Independence Day - 78TH INDEPENDENCE DAY

PM Modi on Hosting Olympics : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान करते हुए कहा है कि भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा. तैयारियां जोरों पर हैं. पढे़ं पूरी खबर.

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 15, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के मजबूत प्रयासों को दोहराते हुए, गुरुवार, 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश भारत में सबसे बड़ा खेल महाकुंभ लाने की अपनी बोली की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि भारत ने कभी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को आश्वासन दिया है कि घरेलू धरती पर 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए आदर्श बुनियादी ढांचा तैयार करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत ने G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करके साबित कर दिया है कि हमारे पास बड़े पैमाने पर आयोजन करने की क्षमता है. 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है, हम उसके लिए तैयारी कर रहे हैं'.

यह भी संभावना है कि भारत 2030 में युवा ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा. पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला पूरा भारतीय दल स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए लाल किले पर मौजूद था.

भारतीय एथलीट्स की प्रशंसा की
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में देश को गौरवान्वित करने वाले एथलीट्स की प्रशंसा की, जो ध्वजारोहण समारोह के लिए लाल किले पर भी मौजूद थे. उन्होंने पेरिस में पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने के लिए कुछ दिनों में पेरिस के लिए रवाना होने वाले भारतीय दल को भी अपनी शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज हमारे साथ वो युवा भी हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का परचम लहराया. 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से, मैं अपने सभी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. अगले कुछ दिनों में भारत का एक बहुत बड़ा दल पैरालिंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस के लिए रवाना होगा. मैं अपने सभी पैरालिंपियन को शुभकामनाएं देता हूं.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया था भारत का समर्थन
बता दें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि का समर्थन किया है. पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद जियोसिनेमा पर बोलते हुए मैक्रों ने कहा कि भारत में ओलंपिक खेलों जैसे बड़े आयोजन की मेजबानी करने की क्षमता है.

मैक्रों ने जियोसिनेमा पर कहा, 'सबसे पहले मैं आपके देश और आपके देश के भविष्य, आप क्या बना सकते हैं और इस तरह के आयोजनों को आयोजित करने की आपकी क्षमता में दृढ़ विश्वास रखता हूं'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 15, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details