नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 मेंस सिंगल का सेमीफाइनल आज यानि शुक्रवार को इटली के जानिक सिनर और सर्बियाई स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के बीच हुआ. इस मैच में नोवाक ने शानदार खेल दिखाया लेकिन वो सिनर के सामने जीत हासिल नहीं कर पाए. इसके साथ ही वो ओस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल से बाहर हो गए हैं. जबिक सिनर ने उन्हें रॉड लेवर एरेना में हुए धमाकेदार मैच में 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच हुए फाइनल से बाहर, जननिक सिनर के हाथों मिली करारी हार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही वो फाइनल से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इटली के जानिक सिनर ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.
Published : Jan 26, 2024, 3:18 PM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 3:34 PM IST
नोवाक जोकोविच से उनके तमाम फैंस इस मुकाबले को जीतने की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में उन्होंने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार से नोवाक के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी ज्यादा निराश हैं. इस मैच में सिनर ने पहले सेट में 6-1 से जीत हासिल की और फिर दूसरे सेट को भी 6-2 से अपने नाम किया. इसके बाद नोवाक ने पलटवार करते हुए तीसरा सेट 6-7 से जीत लिया लेकिन चौथे और अंतिम सेट में सिनर ने 6-3 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली.
सिनर लगातार अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने साल 2011 के बाद से स्टेन वावरिंका, डेनिस इस्तोमिन और ह्योन चुंग, नोवाक जोकोविच को हराया है. वो इसके साथ ही ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनसे उनके फैंस को उम्मीद होगी को फाइनल में भी जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर सकें.