दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संजय मांजरेकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी, विराट-हार्दिक और शुभमन को रखा बाहर - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम चुनी है. अपनी इस टीम में उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे बड़े नामचीन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है. पढें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले आगामी टी20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा. आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई रखी है. उम्मीद है कि बीसीसीआई इस महीने के आखिरी हफ्ते तक अपनी टीम का ऐलान कर देगा.

टीम में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी है. मांजरेकर ने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को वहीं उप कप्तान केएल राहुल को बनाया है. शुभमन गिल को जगह नहीं देते हुए मांजरेकर ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग जोड़ी बनाया है. इस टीम में 3 विकेटकीपर के तौर पर तीन विकल्प हैं- ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन.

विराट-रिंकू-शुभमन-हार्दिक को जगह नहीं
मांजरेकर की इस टीम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिनिशर रिंकू सिंह को उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. विराट आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं, रिंकू सिंह को आगामी टी20 विश्व के लिए तुरुप का इक्का माना जा रहा है, जो भारत को एक तूफानी फिनिश दे सकते हैं. मांजरेकर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को भी अपनी टीम से बाहर रखा.

टीम में 7 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर
स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी टीम का ऐलान करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, इसे चुनना काफी मुश्किल है. हालांकि मैं कोशिश करते हूं. फिर उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग जोड़ी बनाया. तीसरे नंबर पर संजू सैमसन और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को अपनी पसंद बताया. इन फॉर्म बल्लेबाज रियान पराग को भी टीम में जगह दी और ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ कुल 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चुने. वहीं, रविंद्र जडेजा और क्रुणाल पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर चुना है.

बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण की कमान
मांजरेकर ने इस टीम में 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी, जिसकी कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी और साथ देंगे मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और मयंक यादव. वहीं, स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव उनकी पहली पसंद हैं.

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details