दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत रचा नया कीर्तिमान, अब पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाने को तैयार - Paavo Nurmi Games 2024 - PAAVO NURMI GAMES 2024

नीरज चोपड़ा ने दमदार प्रदर्शन के साथ अगले महीने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतने का दावा भी पेश कर दिया है. अब उनसे सभी भारतीय फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि वो पेरिस ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाए. पढ़िए पूरी खबर...

Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है. ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें एक बार फिर भारत के स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा पर होंगी. नीरज का भाला फेंकने में कोई तोड़ नहीं है, वो देश और दुनिया के कोने-कोने में अपने नाम का ढंका बजा चुके हैं. अब उन्होंने एक और नया कीर्तिमान रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल की आश जगा दी है.

नीरज ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम
नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है. उन्होंने मंगलवार को पावो नूरमी खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में टोनी केरेनन ने 84.19 मीटर का थ्रो फैंक सिल्वर मेडल और ओलिवर हेलैंडर ने 83.96 मीटर थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

इन टूर्नामेंट्स में भी कर चुके हैं कमाल
अब नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर अपना दावा पेश कर दिया है. उन्होंने भारत में भुवनेश्वर में आयोजित हुए नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी धमाल मचाया था. नीरज ने इस टूर्नामेट में 82.27 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. नीरज ने मई में दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान हासिल किया था. बता दें कि नीरज ने (जांघों के अंदरूनी हिस्से में स्थित मांसपेशियों का समूह) में परेशानी के बाद वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब इस ओलंपिक और विश्व चैंपियन का एकमात्र लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है.

ये खबर भी पढ़ें :पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- 'मैं अभी अपने शिखर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details