17 साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट में 'धोनी युग' की हुई शुरुआत, 'बॉल आउट' में पाकिस्तान को किया ढेर - IND VS PAK BOWL OUT - IND VS PAK BOWL OUT
ON This Day IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच से पहले लीग मैच में पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया था. इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार टी0 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था. पढ़िए पूरी खबर ...
भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया (Getty Images)
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2007 में खेला गया था, जिसमें एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम विजेता बनी. धोनी के नेतृत्व में मैन इन ब्लू ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और खिताब जीता था. लेकिन उससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने बॉल आउट के जरिए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. दोनों के बीच ऐतिहासिक ग्रुप स्टेज मैच आज ही के दिन यानी 14 सितंबर 2007 को खेला गया था.
भारत बनाम पाक बाउल आउट दरअसल मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, फिर मैच का फैसला बॉल आउट से हुआ. बॉल आउट में भारत ने पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराया. बॉल आउट में भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने पहले गेंदबाजी की. तब पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात को पहला मौका मिला था, लेकिन वह मौका चूक गए. इसके बाद एक बार फिर भारत की बारी आई और इस बार गेंद हरभजन सिंह के हाथों में है. भज्जी बहुत आसानी से स्टंप्स पर हिट करते हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल आते हैं और वह भी स्टंप्स पर गेंद नहीं मार पाते हैं.
भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया (Getty Images)
भारत के लिए रॉबिन उथप्पा तीसरे नंबर पर आए और मैदान पर विकेट लेकर भारत के खाते में एक अंक जोड़ा. पाकिस्तान के लिए आखिरी उम्मीद के तौर पर शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर आते हैं, लेकिन वह भी असफल हो जाते हैं. इस तरह भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हरा दिया.
भारत-पाक मैच 141 रन पर हुए टाई इस मैच मेंपहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने 50 रनों की अहम पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बनाए. पाकिस्तान के लिए मिस्बाह-उल-हक 53 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.
भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया (Getty Images)
धोनी युग की हुई थी शुरुआत इस मैच से भारतीय क्रिकेट में धोनी युग की शुरुआत हुई थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. धोनी क्रिकेट इतिहास में आईसीसी के तीनों टॉफर जीतने वाले पहले और एकमात्र कप्तान हैं.