रोहित को हिस्से में आई बस तारीफ, जायसवाल और सिराज को मिला फील्डर ऑफ द सीरीज पुरस्कार - Fielder Of the Series Award
Fielder of the Series : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत में भारत के इंटेट और फील्डिंग के साथ ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला है. पढ़ें पूरी खबर....
यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज फील्डिंग के दौरान (AP PHOTO)
नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच के बीच दो मैचों की सीरीज में इंडियन टीम मे व्हाइट वॉश किया है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में अपनी बेहतरीन इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 दिन में मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि. पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था.
इस शानदार जीत के बाद भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने फील्डिंग में पुरस्कार देने की अपनी परंपरा को जारी रखा. भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराने के बाद खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन फील्डिंग प्रयासों पर प्रकाश डाला.
दिलीप ने रोहित शर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का नाम लेकर खूब तारीफ की. हालांकि, रोहित और राहुल पुरस्कार पाने से चूक गए और फील्डिंग कोच ने यशस्वी और सिराज को सीरीज के इम्पैक्ट फील्डर घोषित किया. दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
यशस्वी ने सीरीज में चार कैच पकड़े जबकि सिराज ने दो कैच पकड़े. दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी की फील्डिंग की काफी तारीफ हुई. दिलीप शर्मा ने कहा, उन्होंने मैदान पर अपना सबकुछ झोंक दिया और दिखाया कि आने वाले सालों में वे सबसे बेहतरीन क्लोज-इन फील्डरों में से एक हो सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी एक शानदार कैच पकड़ा जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई.
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और उन्हें 2-0 से हराया. चेन्नई में सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा. आर अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एक ही मैदान पर दो बार शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया.