जानिए कौन हैं मोहम्मद शमी के फेवरेट कप्तान और बैटर, खुद किया खुलासा - मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज और विश्व कप 2023 के टॉप विकेट टेकर मोहम्मद शमी ने दुनिया के खतरनाक बल्लेबाज, और बेस्ट कप्तान के बारे में बात की है. साथ ही शमी ने बेटी के रिश्ते पर भावुक करने वाली बात बोली है. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कईं खुलासे किए हैं. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने मोहम्मद शमी ने दुनिया के बेस्ट कप्तान और खतरनाक बल्लेबाजों के बारें में बारे में राय रखी है. उन्होंने विराट कोहली और अपनी बेटी पर भी खुलकर बात की है.
मोहम्मद शमी से जब विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा कप्तान बताया. साथी ही विराट कोहली पर बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि विराट कोहली ने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और वह भारत में ही नहीं विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. आगे जब शमी से सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रोहित शर्मा को खतरनाक बल्लेबाज बताया.
मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर आप सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की बात करते हैं तो रोहित शर्मा सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. वह बहुत खतरनाक है और बहुत बुरा मारता है. आपको बता दें कि शमी आईपीएल में गुजरात लांयस के लिए वहीं, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. शमी रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं.
मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी के बारे में भी बात की. इस सवाल पर कि क्या आप अपनी बेटी को मिस करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कौन बाप अपनी बेटी को मिस नहीं करता है. मैं चाहता हूं वह खूब अच्छी शिक्षा प्राप्त करे, मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि उसका स्वास्थ्य उसकी लाइफ बहुत अच्छी जाए. बेटी से बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ( पत्नी हसीन जहां ) बात नहीं करने देती ज्यादा, मिलने तो बिल्कुल भी नहीं देती है.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में कईं रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में तीन बार 5 विकेट हॉल लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटककर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हाल ही में शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.