दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs RR LIVE: राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल, रियान पराग ने खेली धमाकेदार पारी - IPL 2024 - IPL 2024

MI vs RR Live Updates
MI vs RR IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 11:00 PM IST

22:55 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में 6 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए. राजस्थान की टीम ने 16वें ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. ये मुंबई इंडियंस की इस सीजन की लगातार तीसरी हार है जबकि राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी जीत है.

इस मैच में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 10, जोस बटलर ने 13, संजू सैमसन ने 12, रविचंद्रन अश्विन ने 16, रियान पराग ने 54 और शुभम दुबे ने 8 रन बनाए. मुंबई के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट आकाश मधवाल ने लिए, उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने 32, हार्दिक पंड्या ने 34 और टिम डेविड (17) ने बनाए. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा ट्रेंड बोल्ड और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए.

22:53 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान ने मुंबई को हराया, रियान पराग ने जड़ा अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच को राजस्थान ने 16वें ओवर में अपने नाम कर लिया. आरआर के लिए रियान पराग ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

22:40 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान को लगा चौथा झटका

आकाशा मधवाल ने रविचंद्रन अश्विन को 16 रन के निजी स्कोर पर 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज आरआर को चौथा झटका दिया.

22:31 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 73 रन

मुंबई से मिले 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. इस समय आरआर के लरिए रियान पराग 16 और रविचंद्रन अश्विन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब राजस्थान को जीत के लिए 60 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. यहां से मुंबई की हार लगभग तय है और राजस्थान के बल्लेबाज ऐसे ही संभलकर बल्लेबीज करते रहे तो उनकी जीत पक्की है.

22:11 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान को लगा तीसरा झटका

जोस बटलर (13) के रूप में आरआर को तीसरा झटका लगा है. आकश मधवाल ने उन्हें पवेलियन की रहा दिखाई.

22:04 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान ने पावर प्ले में बनाए 46 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. इस समय आरआर के लिए जोस बटलर 11 और रियान पराग 1 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर बने हुए हैं. पावर की प्ले की समाप्ति के बाद मुंबई ने 4 विकेट खोकर 46 रन बनाए थे. ऐसे में आरआर एमआई से कहीं ज्यादा आगे है. अब उसे जीत के लिए 84 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है. यहां से राजस्थान की टीम अगर संभलकर खेलती है तो इस मैच में वो आसानी से जीत हासिल कर सकती है.

21:59 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान को लगा दूसरा झटका

राजस्थान को कप्तान संजू सैमसन के रूप में दूसरा झटका लगा. संजू 12 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

21:38 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम को पारी के पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. जायसवाल ने 2 चौकों की मदद से 6 गेंदों में 10 रन बनाए और क्वेना मफाका की गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हुए.

21:33 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई शुरु

मुंबई से मिले 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए यशस्वा जायसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की है. एमआई के लिए पहला ओरव क्वेना मफाका ने डाला और 10 रन दिए और 1 विकेट लिया.

21:22 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 126 का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए हैं. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा. ट्रेंड बोल्ट ने तीसरे ओवर तक रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस को शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद तिलक वर्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या और टिम डेविड ने कोशिश तो की लेकिन वो अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा (32), हार्दिक पंड्या (34) और टिम डेविड (17) ने बनाए.

अब राजस्थान को इस मैच को जीतने के लिए मुंबई से मिले 126 रनों के लक्ष्य को 20 ओवर में हासिल करना होगा. राजस्थान के लिए इस मैच में ट्रेंड बोल्ड और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए तो वहीं नांद्रे बर्गर को भी 2 विकेट मिलीं.

21:15 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई ने 20 ओवर में बनाए 125 रन

राजस्थान की मजबूत गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 125 रन ही बना पाई.

21:06 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई ने गंवाया 9वां विकेट

नांद्रे बर्गर ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड को 17 रनों के निजी स्कोर पर ट्रेंड बोल्ड के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा.

21:02 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा आठवां झटका

गेराल्ड कोएत्ज़ी 9 रन के निजी स्कोर पर 17वें ओवर की तीसरी गेंद युजवेंद्र चहल की गेंद पर कवर्स पर शिमरोन हेटमायर को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने.

20:51 April 01

MI vs RR LIVE Updates: एमआई ने 15 ओरव में बनाए 102 रन

राजस्थान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 102 रन बना पाई है. एमआई की पारी में अब केवल 5 ओवर का खेल बाकी है. यहां से आरआर अगर 1 या 2 विकेट और चटका लेता है तो मुंबई 130 या 140 तक सिमट सकती है. ऐसे में ये लक्ष्य राजस्थान के लिए काफी आसान हो सकता है.

20:50 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा सातवां झटका

तिलक वर्मा 32 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अश्विन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

20:49 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा छठा झटका

पीयूष चावला 3 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर हेटमायर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

20:25 April 01

MI vs RR LIVE Updates: एमआई ने 10 ओवर में बनाए 76 रन

राजस्थान ने 10 ओवर की समाप्ति तक मुंबई इंडियंस पर अपना शिकंजा कस लिया है. राजस्थान के गेंदबाजों ने 5 विकेट हासिल की और मुंबई के बल्लेबाजों का हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. मुंबई 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 76 रन बना चुकी है. इस समय तिलक वर्मा 24 और पीयूष चावला 2 रन पर खेल रहे हैं.

यहां से राजस्थान की टीम अगर 1 या 2 विकेट और लेती है तो मुंबई के लिए 150 के पार स्कोर बना पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

20:23 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई की लगा पांचवा झटका

एमआई ने कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में अपना पांचवां विकेट खो दिया है. हार्दिक 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजाय

20:02 April 01

MI vs RR LIVE Updates: पावर प्ले में मुंबई ने बनाए 46 रन

मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 46 रन बनाए हैं. इस समय एमआई के लिए तिलक वर्मा (20) और हार्दिक पांड्या (16) रन बनाकर खेल रहे हैं.

मुंबई को पहले ही ओवर में ट्रेंड बोल्ड ने रोहित शर्मा (0), नमन धीर (0) के रूप में आउट कर पवेलियन भेज दिया. तीसरे ओवर में बोल्ट ने ईशान किशन (16) को पवेलियन भेजा. इसके बाद नांद्रे बर्गर डेवाल्ड ब्रेविस (0) को पवेलियन भेज पावर प्ले पूरी तरह अपने नाम कर लिया. यहां से अगर राजस्थान के गेंदबाज कुछ और विकेट भी अपने नाम कर लेते हैं तो मुंबई पूरी तरह से बैकफुट पर आ जाएगी.

19:52 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा चौथा झटका

राजस्थान ने चौथे ओवर में ही मुंबई को ईशान किशन के रूप में चौथा झटका दिया है. इस ओवर की तीसरी ईशान 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने.

19:46 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई को डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में तीसरा झटका लगा. उन्हें तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंड बोल्ट ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

19:36 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को ट्रेंट बोल्ट ने अगली ही गेंद पर नमन धर को भी शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की रहा दिखा दी. ट्रेंट बोल्ट दो गेंदों में 2 विकेट ले चुके हैं.

19:33 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई को लगा पहला झटका

एमआई की टीम को पहले ओवर में ही रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को शून्य के स्कोर पर पहले ओवर की पांचवी गेंद पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित अपनी पहली ही गेंद पर डक पर पवेलियन लौट गए.

19:29 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी हुई शुरू

एमआई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मुंबई के लिए क्रीज पर ईशान किशन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरआर के लिए ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर डाल रहे हैं. इस पहले ओवर में एमआई ने 1 रन बनाया और 2 विकेट को दिए.

19:12 April 01

MI vs RR LIVE Updates: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका.

इंपैक्ट प्लेयर्स- डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी.

19:12 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.


इंपैक्ट प्लेयर्स-रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक.

18:59 April 01

MI vs RR LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

इस मैच में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए. राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. एमआई और आरआर की टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

18:27 April 01

MI vs RR LIVE Updates: एमआई और आरआर के बीच 7 बजे होगा टॉस

वानखेड़े (मुंबई) :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये एमआई का पहला होम मैच है और इसे अपने नाम कर एमआई जीत का खाता खोलना चाहेगी. उसे अभी तक खेले गए 2 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं राजस्थान की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. उसने इस सीजन अब तक खेले गए 2 मैचों में जीत हासिल की है.

मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 15 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं 12 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. इस दौरान 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है. अब इस मैच में राजस्थान के पास अपने आंकड़ों को और बेहतर करने का मोका होगा.

Last Updated : Apr 1, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details