दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs CSK मुकाबले में सभी की नजरें धोनी और रोहित पर, ये बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने से बस कुछ रन दूर - IPL 2024

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा सीएसके के पूर्व स्टार सुरेश रैना के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

MS Dhoni and Rohit Sharma IPL Records
MS Dhoni and Rohit Sharma IPL Records

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 5:59 PM IST

मुंबई :5-5 बार की आईपीएल चैंपियन्स मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आईपीएल के 17वें सीजन का 29वां मैच खेला जाना है. इस मुकाबले को आईपीएल का EL CLASICO भी कहा जाता है क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिलती है. इस मैच में सभी की निगाहें आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा पर होंगी, जो आईपीएल के बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने से मात्र कुछ रन दूर हैं.

सुरेश रैना का रिकॉर्ड खतरे में
MI बनाम CSK मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं, जिन्होंने 32 मैचों में 28.30 के औसत से कुल 736 रन बनाए हैं. हालांकि, रैना का यह रिकॉर्ड पर खतरे में हैं और रोहित शर्मा और एमएस धोनी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि ये दोनों बल्लेबाज आज के मैच में रैना का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

हिटमैन सिर्फ 5 रन दूर
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को MI बनाम CSK के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने के लिए 5 और रनों की जरूरत है. रोहित फिलहाल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. हिटमैन ने चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 28.15 के औसत से 7 अर्धशतकों की मदद से 732 रन बनाए हैं. वे रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 5 रन पीछे हैं.

धोनी को 25 रन की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने बेस्ट फ्रैंड रैना का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 25 रन पीछे हैं. धोनी ने MI के खिलाफ 37 मैचों में 37.47 के शानदार औसत के साथ कुल 712 रन बनाए हैं. धोनी अगर आज के मैच में 25 रन बना लेते हैं तो वह रैना के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details