दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज प्लेयर ओले गुन्नार का मुंबई एयरपोर्ट पर रेड डेविल्स ने किया जोरदार स्वागत - मैनचेस्टर यूनाइटेड

भारत में फुटबॉल के लिए काफी ज्यादा क्रेज देखा जाता है. फुटबॉल को पसंद करने वाले भारत में लाखों-करोड़ों फैंस है. ऐसे में जब मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज खिलाड़ी ओले गुन्नार सोलस्कर भारत पहुंचे तो इन तमाम फैंस को काफी खुशी हुई.

ओले गुन्नार सोलस्कर
Ole Gunnar Solskjaer

By IANS

Published : Feb 10, 2024, 5:30 PM IST

मुंबई:मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज खिलाड़ी ओले गुन्नार सोलस्कर शनिवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान उनका हवाई अड्डे पर रेड डेविल्स के झुंड ने उनका स्वागत किया. उनको देखकर फैंस में भी काफी ज्यादा उत्साह दिखाई दिया उनके भारत में आने से काफी फुलबॉल फैंस खुश नजर आ रहे हैं. उनके भारत में आने और हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत करने के कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में उनके लिए दीवानागी साफ तौर पर देखी जा सकती है.

मुंबई में शनिवार को ऐस ऑफ पब्स के संस्थापक और कट्टर यूनाइटेड प्रशंसक तिलक गौरांग शाह द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने सोलस्कर का स्वागत किया. तीन शहरों के दौरे में 'एन इवनिंग विद ओले गुन्नार सोलस्कर' के हिस्से के रूप में फुटबॉल के महान खिलाड़ी के साथ एक अनफ़िल्टर्ड और पुरानी यादों से भरी बातचीत देखी जाएगी, जहां खेल प्रशंसकों और फुटबॉल कट्टरपंथियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड लीजेंड के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा.

Ole Gunnar Solskjaer

सोलस्कर ने शुक्रवार को बेंगलुरु में प्रशंसकों से मुलाकात की और भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ जर्सी का आदान-प्रदान भी किया. वह शनिवार को मुंबई में रहेंगे और उसके बाद रविवार (11 फरवरी) को दिल्ली में रहेंगे. सोल्स्कर शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचे जहां उन्होंने अपने दिन भर के प्रवास के दौरान प्रशंसकों से मुलाकात की और विविध कार्यक्रमों में भाग लिया.

ये खबर भी पढ़ें :बांग्लादेश में भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ियों पर हुआ पथराव, जानिए पूरी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details