लखनऊ :चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल 2024 का 34वां मैच खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ के फैंस की बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के प्रति दिवानगी देखने को मिल रही है. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लखनऊ के क्रिकेट फैंस की एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स को जीताने चाहते हैं फैंस
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला करने के लिए फिलहाल लखनऊ में है. लेकिन, लखनऊ के फैंस अपनी होम टीम की बजाए सीएसके को जीतना देखना चाहते हैं, जिसके पीछा का कराण एमएस धोनी हैं. लखनऊ के फैंस चाहते हैं कि चेन्नई की टीम जीते. वीडियो में फैन्स बोल रहे हैं, हम सिर्फ धोनी भाई को देखने ही यहां आए हैं.
हमें अदब के साथ हराकर जाइए
वहीं, एक फैन ने धोनी का अपने अंदाज में स्वागत करते हुए कहा कि, 'लखनऊ धोनी भाई का बांहें फैलाकर इस्तकबाल करता है.. आइए और प्यार से अदब से हमें हराकर जाइए'. थाला के प्रति लोगों के प्रति यहां इतनी दिवानगी देखने को मिल रही है कि, लोग एमएस धोनी का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में एयरपोर्ट के बाहर जुटे हुए दिखे.