इंग्लैंड के खिलाफ इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी, अभी भी खेलने पर सस्पेंस
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में दो बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो गई है. दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में इंजरी के चलते बाहर कर दिया गया था. हालांकि, उनके खेलने पर अभी भी सस्पेस बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आखिरी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान किया गया है. इस स्क्वाड में दूसरे टेस्ट से बाहर हुए रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हो गई है. दोनों खिलाड़ियों को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करना पड़ा था. इनकी जगह सरफराज खान और वाशिंटन सुंदर को टीम में जगह दी गई थी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी.
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन, इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय है. बीसीसीआई ने कहा है कि इन खिलाड़ियों का खेलना बीसीसीआई मेडिकल टीम के क्लियरेंस पर निर्भर करता है. अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनको खेलने की अनुमति देती है तो वह तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे. वरना, उनका प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल होगा.
रविंद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के बाद उबरने के लिए एनसीए चले गए थे. वहां, उन्होंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की और मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज हो रहा था. अगर तीसरे टेस्ट में भी यह भारतीय खिलाड़ी फिट नहीं हो पाता तो भारत के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा. जडेजा ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 87 रन की पारी खेली थी. गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे.
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 86 रन बनाए थे. हालांकि, वह शतक के करीब पहुंचकर भी चूक गए थे. साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी केएल राहुल ने भारत की मुश्किल परिस्थितियों में 107 रन की शतकीय पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनको विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.