नई दिल्ली : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में पहली बार 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी टेस्ट सीरीज से पहले राहुल ने इंडिया-ए की ओर से खेलना का फैसला किया है.
भारत ए के लिए खेलेंगे राहुल और जुरेल
दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे 4 दिवसीय मैच से पहले भारत ए टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. यह मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. खबरों के अनुसार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल मुंबई में तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रविवार रात मेलबर्न के लिए रवाना हो गए हैं.
खबरों के अनुसार, राहुल और जुरेल मंगलवार तक भारत ए टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे. इससे पहले कि वे 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी के लिए मुख्य टेस्ट टीम से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें कुछ समय खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद 7 जनवरी, 2025 तक एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.