नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा. हालांकि, बाकी सभी टीमें अभी तक आपस में एक-एक मैच खेल चुकी हैं लेकिन पंजाब और केकेआर के बीच अभी तक मुकाबला नहीं खेला गया है. आज जब दोनों टीमें खेलने के लिए उतरेंगी तो उनका इरादा जीत का होगा.
दोनों टीमों का सीजन में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल में दोनों टीमों के अगर प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत हासिल की है जो नीचे से दूसरे स्थान पर है.
KKR बनाम PBKS हेड टू हेड
कोलकाता बनाम पंजाब किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले मैच में पंजाब को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं, केकेआर ने शानदार जीत हासिल की थी.
केकेआर की ताकत
वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की टीम ओवरऑल शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुनील नारायण टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने में कामयब हो रहे हैं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी. इसके साथ ही गेंदबाजी में हर्षित राणा, सुनील नारायण का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जब जब टीम को जरूरत हुई किसी न किसी खिलाड़ी न महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.