नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को इन दिनों भारत में हैं. पीटरसन इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज को बतौर कमेंटेटर कवर कर रहे हैं. पीटरसन भारत में आकर टीम इंडिया के खिलाफ कई सीरीज भी खेल चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इंडिया में आकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लिया है.
केविन पीटरसन भारत के साथ काफी जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने समय-समय पर भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इसके साथ ही पीटरसन भारतीय क्रिकेट पर भी बारीकी से नजर बनाए रखते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों पर भी खास नजर रहे हैं. पीटरसन भारतीय खिलाड़ियों की अक्सर तारीफ भी करते हुए नजर आते हैं.
इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके चलते चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन पीटरसन से इन दोनों महान खिलाड़ियों के हक में बात की है. पीटरसन ने रोहित-विराट को लेकर एक इवेंट में बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों के लिए लोगों से भी एक खास अपील की है.