दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

74 साल में पहली बार रणजी फाइनल में पहुंचा केरल, गुजरात पर 2 रन की लीड लेकर रचा इतिहास - GUJARAT VS KERALA SEMI FINAL 1

Gujarat vs Kerala Semi Final 1 केरल की टीम ने गुजरात पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया है.

kerala ranji team
केरल रणजी टीम (kca x)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 21, 2025, 4:00 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात और केरल के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड-ए, अहमदाबाद में रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले का आज 5वां और आखिरी दिन हैं, जिसमें सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल की टीम ने इतिहास रच दिया है. 74 साल के रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केरल ने करिश्माई तरीके से पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा केरल
केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केरल ने दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की 177 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 457 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य के जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने 148 रनों की पारी खेली. लेकिन, पहली पारी में केरल ने 2 रनों की लीड लेकर पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

आज मैच का 5वां दिन रहा रोमांचक
आज शुक्रवार को मैच का 5वां दिन बेहद रोमांचक रहा. गुजरात ने 5वें दिन की शुरुआत (429/7) स्कोर के साथ की. फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को 29 रन बनाने की जरूरत थी. वहीं, केरल को 3 विकेट चटकाने थे. इस दौरान गुजरात का स्कोर एक समय पर (455/9) हो गया और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए 3 रन बनाने थे. इस दौरान एक ऐसा करिश्मा हुआ जिसे केरल के फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे.

एक हैरतअंगैज कैच ने बदला मैच
गुजरात के बल्लेबाज अरजान नागवासवाला ने सरवटे की गेंद पर एक जोरदार स्लॉग स्वीप मारा. शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हेलमेट पर गेंद लगी और उछल गई जिसे पहली स्लिप पर खड़े सचिन बेबी ने आसानी से पकड़ लिया और पहली पारी के आधार पर गुजरात पर 2 रनों की लीड लेकर फाइनल में प्रवेश किया.

2 रनों की लीड से फाइनल में क्यों पहुंचा केरल ?
बता दें कि, रणजी ट्रॉफी का नियम है कि नॉकआउट मैच ड्रॉ नहीं हो सकता है. अगर मैच ड्रॉ होने की स्थिति में जाता है तो पहली पारी में बढ़त बनाने वाली टीम को विजेता माना जाता है. ऐसे में नॉकआउट मैचों में पहली पारी में बढ़त बनाना जरूरी होता है. इस मैच में केरल ने पहली पारी में गुजरात पर 2 रनों की लीड बनाई और इसी आधार पर उसे मैच का विजेता माना गया और उसने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details