अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात और केरल के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड-ए, अहमदाबाद में रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले का आज 5वां और आखिरी दिन हैं, जिसमें सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल की टीम ने इतिहास रच दिया है. 74 साल के रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केरल ने करिश्माई तरीके से पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा केरल
केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केरल ने दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की 177 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 457 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य के जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने 148 रनों की पारी खेली. लेकिन, पहली पारी में केरल ने 2 रनों की लीड लेकर पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
आज मैच का 5वां दिन रहा रोमांचक
आज शुक्रवार को मैच का 5वां दिन बेहद रोमांचक रहा. गुजरात ने 5वें दिन की शुरुआत (429/7) स्कोर के साथ की. फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को 29 रन बनाने की जरूरत थी. वहीं, केरल को 3 विकेट चटकाने थे. इस दौरान गुजरात का स्कोर एक समय पर (455/9) हो गया और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए 3 रन बनाने थे. इस दौरान एक ऐसा करिश्मा हुआ जिसे केरल के फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे.