बड़ौदा (गुजरात) : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ की ओर से मात्र 44 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. यह मैच नवनिर्मित कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में हैं.
ध्रुव शौरी और यश राठौड़ के बीच पहले विकेट के लिए हुई शानदार साझेदारी के बाद नायर 25वें ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विदर्भ के कप्तान ने पिछली 7 पारियों में छठी बार 50+ स्कोर के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 44 गेंदों पर 88 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को कुल 380 रन बनाने में मदद की.
करुण नायर ने ऋतुराज गायकवाड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से करुण लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब सेमीफाइनल में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को पछाड़कर टूर्नामेंट के एक सीजन में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.