कर्ण शर्मा ने विराट के बुरे दौर को यादकर बोली बड़ी बात, धोनी को बताया सबसे बड़ा मददगार - Karn Sharma on Virat Kohli - KARN SHARMA ON VIRAT KOHLI
Karn Sharma on Virat Kohli and MS Dhoni : भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी बात बोली है. इस दौरान उन्होंने धोनी के नेचर और बर्ताव के बारे में बात की तो वहीं, बताया कि कोहली अपने कप्तानी के दौरान कितने सकारात्मक थे.
कर्ण शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर कर्ण शर्मा ने एक निजी पॉडकास्ट (मनजोत कालरा) में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बड़ी बात कही है. उन्होंने बात करते हुए कहा विराट कोहली के बुरे दौर और धोनी के स्वभाव के बारे में बात की है.
विराट कोहली सकारात्मक लीडर हैं - कर्ण शर्मा कर्ण शर्मा ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बने, तो उन्होंने टीम से कहा 'कोई ड्रॉ नहीं, हम चौथी पारी में 300+ का लक्ष्य हासिल करने जा रहे हैं. यह एक शानदार प्रेरणा देता है और ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी में बहुत सकारात्मकता से भर देता है. अप्रोच चेंज हुआ क्योंकि वो एक अलग कप्तान था और अलग चेंज हुआ. उनका मैसेज से ड्रेसिंग रूम में एक अच्छा और सकारात्मक संदेश जाता है.
विराट कोहली (IANS PHOTOS)
कर्ण शर्मा से जब पूछा गया इंग्लैंड सीरीज में उनका जेम्स एंडरसन के साथ स्ट्रग्ल चल रहा था, वहां आपको कैसा लगा. तो शर्मा इसका जवाब देते हुए कहा, 'उस सीरीज में लगा ही नहीं कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म है, जो तैयारी वो कर रहा था और जैसा उसने परफॉर्मेंशन किया उससे लगा नहीं कि वो आउट ऑफ टच है या डाउन हैं. वो जिम में और नेस्ट्स पर जिस तरह से मेहनत करता था, उससे वो साथी खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाता था.
कर्ण शर्मा ने धोनी के लेकर बोली बड़ी बात कर्ण शर्मा ने एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'माही भाई हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में था, तब उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया. उनका कमरा हमेशा सबके लिए खुला रहता है, आप बैठें और अगर उनसे कुछ पूछना हो तो पूछें, अगर आप उनके साथ डिनर करना चाहते हैं, तो वह हमेशा आपका स्वागत करते हैं'
एमएस धोनी (IANS PHOTOS)
कर्ण शर्मा ने आगे कहा, 'माही भाई का एक औरा है, वो जहां भी जाते हैं, उन्हें हर जगह समर्थन मिलता है. आईपीएल के दौरान वे जहां भी जाते हैं, पूरी जगह पर पीली जर्सी पहने लोग नजर आते है. हर व्यक्ति माही भाई और सीएसके का समर्थन करता है'. कर्ण शर्मा आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और विराट के अंडर रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरु में भी खेल चुके हैं.