दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द्रविड की सलाह के बाद ईशान किशन की मैदान पर वापसी, डी वाई पाटिल टूर्नामेंट खेलते आए नजर

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन डी वाई पाटिल टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद वह पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
ईटीवी भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम से अफ्रीका दौरे पर व्यक्तिगत कारणों से लौटे ईशान किशन मैदान पर लौट गए हैं. उन्हें डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में आरबीआई की तरफ से मैच खेला है. अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान के बाद वापस लौटे ईशान ने अब तक राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं की है. क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी लगभग तीन महीने बाद वापसी हुई है.

वह फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. कुछ दिन पहले ईशान को हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाद ईशान किशन और अन्य खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने के लिए कहा गया था. ईशान किशन ने हालांकि, रणजी ट्रॉफी मुकाबले नहीं खेले और आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त नजर आए.

वाइजैग में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान द्रविड़ ने ईशान किशन के सवाल पर कहा था, 'हर किसी के लिए वापसी का एक रास्ता है. ऐसा नहीं है कि हम किसी को भी किसी भी चीज से बाहर कर देते हैं. उन्होंने कहा था कि ईशान किशन के बारे में मैंने इसे सही ढंग से समझाने का प्रयास किया है. उन्होंने एक ब्रेक का अनुरोध किया था, हम उन्हें ब्रेक देकर खुश थे

द्रविड ने आगे कहा था मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना है, मैंने कहा कि जब भी वह तैयार है... उसे वापस टीम में आने के लिए कुछ क्रिकेट खेलना होगा. हम उसको (ईशान किशन) को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं. द्रविड की इस बात के बाद ईशान मैदान पर आरबीआई की तरफ से खेलते नजर आए. शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, अंकित राजपूत, ध्रुव शौरी और रियान पराग भी आरबीआई टीम का हिस्सा हैं.

इससे पहले हार्दिक पांड्या डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे. पांड्या चोट के कारण विश्व कप में टीम से बाहर हो गए थे उसके बाद वह लगातार मैदान पर आईपीएल में खेलने के लिए कड़ा अभ्यास करते नजर आए. उन्हें हाल ही में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है. इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, ईशान किशन जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई का बड़ा फैसला! राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लेना होगा अनिवार्य
Last Updated : Feb 27, 2024, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details