दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईरानी कप में आज भिड़ेंगी मुंबई और शेष भारत की टीमें, इकाना स्टेडियम में कड़े मुकाबले की उम्मीद - Irani Cup 2024

Irani Cup : ईरानी कप 2024 का मुकाबला आज शेष भारत और रणजी चैंपियन मुंबई के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के कड़ा होने की उम्मीद है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Irani Cup 2024
ईरानी कप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 1, 2024, 6:53 AM IST

लखनऊ : लखनऊ का अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम नई चुनौती के लिए तैयार हो गया है. यहां आज 1 अक्टूबर से ईरानी कप में शेष भारत और रणजी चैंपियन मुंबई के बीच ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां मैदान में पूरी हो चुकी है दोनों टीम में आज लखनऊ में खेलती हुई नजर आएंगी.

लखनऊ में पहली बार हो रहे ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में शेष भारत की टीम ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में इकाना स्टेडियम में मंगलवार को मुम्बई के खिलाफ उतरेगी. वहीं रणजी चैंपियन मुम्बई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे सौंपी गई है. इस मुकाबले में मुम्बई की तरफ से पृथ्वी शा , श्रेयश अय्यर और शेष भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल, ईशान किशन जैसे स्टार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे. टेस्ट खिलाड़ी सरफराज भी मुंबई की टीम के लिए ईरानी कप में खेलेंगे.

इकाना स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला 1 अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा. स्टेडियम में इसके लिए तैयारियां जोरशोर से पूरी हो चुकी है. आईपीएल और विश्वकप के मुकाबलों के बाद यहां पहली बार बहुदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में पिच पर खास मेहनत की जा रही है.

मुम्बई पिछले सत्र की रणजी चैंपियन है. ईरानी ट्रॉफी में रणजी चैंपियन और शेष भारत एकादश के बीच मुकावला होता है. मुम्बई की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी. वहीं सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शारदुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे.

इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं मिलनी लगभग तय है. बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह ना मिलने से सरफराज खान को इसके लिए टीम से रिलीज भी कर दिया गया है.

ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम :-

अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान.

ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम :-
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल. रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

यह भी पढ़ें : ईरानी कप के लिए सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भारतीय टेस्ट टीम से किया गया रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details