दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लोकसभा चुनाव के कारण क्या यूएई में खेला जाएगा आईपीएल ? अरुण धूमल ने किया कंफर्म - IPL 2024 to be held in India

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. ऐसे में क्या आईपीएल 2024 का दूसरा फेज विदेश में खेला जाएगा ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

IPL 2024 to be entirely held in India
IPL 2024 to be entirely held in India

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है.

चुनाव 7 चरण में संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों के बाजार गर्म हैं कि इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था.

धूमल ने हालांकि इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'आईपीएल को कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है. टूर्नामेंट का बाकी कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा'.

आईपीएल का पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी पहले स्पष्ट कर चुके हैं की आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वर्ष 2019 में हुआ था. वे केवल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

इससे पहले हालांकि 2014 में आम चुनाव के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था जब यूपीए सरकार सत्ता में थी. तब पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Mar 16, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details