दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिचेल स्टार्क ने केकेआर के लिए किया पैसा वसूल परफॉर्मेंस, आग उगलती गेंदों से टीम को बनाया चैंपियन - IPL 2024 - IPL 2024

Mitchell Starc ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बना दिया है. उन्होंने टीम के लिए नॉकआउट मैचों में शानदार खेल दिखाया और टीम के लिए पैसा बसूल प्रदर्शन किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क (केकेआर) (IANS PHOTS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम के चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. केकेआर ने उन्हें दिसंबर 2023 में हुई नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने अब साबित कर दिया कि क्यों केकेआर की टीम ने उन पर इतना बड़ा दांव लगाया था. इस सीजन मिचेल स्टार्क ने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट रहा है.

स्टार्क ने कराए केकेआर को पैसा बसूल
मिचेल स्टार्क एक बड़े मैच के खिलाड़ी है. उन्होंने टीम के लिए भले ही लीग मैचों में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन वो बड़े मैच में जमकर दहाड़े और नॉकआउट मैचों में टीम के लिए मैच जिताऊ गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया. स्टार्क ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ यानी क्वालीफायर-1 में हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद आईपीएल 2024 के फाइनल में स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिस किए.

क्वालीफायर और फाइनल में किया कमाल
इस शानदार प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को क्वालीफायर-1 और आईपीएल 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्होंने केकेआर के लिए पैसा बसूल प्रदर्शन किया है. जब टीम को उनसे बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी तब उन्होंने विरोधी टीम को पस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब मिचेल स्टार्क का जलवा 1 जून से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए देखने को मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए कैसे गौतम गंभीर के विनिंग एटीट्यूड ने KKR को बनाया चैंपियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details