नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम भारतीय स्टार पेस ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का रहा है. वो आज आईपीएल 2025 की नीलामी के सबसे महंगे तीसरे जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले पहले भारतीय पेस ऑलराउंडर बन गए हैं.
केकेआर और आरसीबी में अय्यर के लिए हुई जंग
वेंकटेश अय्यर की नीलामी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से शुरू हुई. अय्यर के लिए उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने उन्हें रिलीज कर दिया था, दमदार बोली लगाई. केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कड़ी टक्कर दी. इन दोनों टीमों ने पहले अय्यर को 10 करोड़ तक पहुंचाया. इसके बाद आरसीबी और केकेआर ने पहले 15 करोड़ और फिर 20 करोड़ के पार अय्यर को पहुंचा दिया.
केकेआर ने अय्य्यर को अपने साथ किया शामिल
इसके बाद कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया. आपको बता दें कि अय्यर केकेआर के लिए काफी समय से खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में अय्यर तीसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. ऋषभ पंत 27 करोड़, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ के बाद 23.75 करोड़ के साथ तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.