नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. आज सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों पर जमकर बोली लगाई. इस कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बड़ी बोली लगी.
शमी पर हैदराबाद ने जताया भरोसा
भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ की कीमत देकर खरीदा है. शमी के लिए केकेआर और एलएसजी दोनों ने बोली लगाना शुरू किया. इन दोनों ने उन्हें 9.75 करोड़ तक पहुंचाया. अंत में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी ली और तेज गेंदबाज को अपने साथ कर लिया.
युजवेंद्र चहल को पंजाब ने खरीदा
भारतीय दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भी आईपीएल नीलामी में खूब पैसों की बारिश हुई. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.चहल के लिए चेन्नई, गुजरात और पंजाब के बीच शुरुआती जंग हुई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री मारी. पंजाब ने बोली बढ़ाकर 14 करोड़ रुपये कर दिया, लेकिन हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें पछाड़ दिया. अंत में चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीद लिया.