नई दिल्ली :दाएं हाथ के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार, 24 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन पंजाब किंग्स द्वारा ₹18 करोड़ में खरीदे जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की.
मैं इस कीमत का हकदार हूं: चहल
जियोसिनेमा पर बात करते हुए चहल ने कहा, 'मैं काफी नर्वस और बेचैन था, क्योंकि यह राशि मुझे पिछले 3 सीजन में मिली थी. मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं'.
चहल ने पंजाब किंग्स में अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर के साथ खेलने पर कहा, 'मैं उत्साहित हूं क्योंकि श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ मेरा रिश्ता मजबूत है और मैं रिकी पोंटिंग सर से भी बहुत कुछ सीखूंगा. कम से कम अब मैं घर के करीब हूं. पहले जयपुर था और अब चंडीगढ़ होगा'.
इतनी ऊंची कीमत का अंदाजा नहीं था
PBKS के गेंदबाज की जरूरत को पूरा करने पर चालाक लेग स्पिनर ने कहा, 'मुझे पहले से ही अंदाजा था और मेरे दोस्तों ने भी मुझे बताया था कि मैं पंजाब जाऊंगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतनी ऊंची कीमत पर होगा. मेरे दिमाग में ₹12 करोड़-₹13 करोड़ थे, लेकिन मैं इसका हकदार हूं. आप जहां भी जाते हैं, आपको हमेशा सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है, और मैं कड़ी मेहनत करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सुनिश्चित करूंगा'.