नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन चेंन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2025 से पहले हुई मेगा निलामी में सीएसके द्वारा करोडो़ं रुपये में खरीदे गए स्टार खिलाड़ी नाथन एलिस चोटिल हो गए हैं.
10 जनवरी (शुक्रवार) को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए मुकाबले में, जब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस बाउंड्री बचाने की कोशिश में विज्ञापन होर्डिंग्स से टकरा गए.
यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब एलिस ओवरथ्रो पकड़ने के लिए दौड़े, जब गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. एलिस ने गेंद का पीछा किया और गेंद को बाउंड्री रोप से आगे जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत से डाइव लगाई, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री से पहले रोकने में सफल नहीं हुए. इस दौरान उनका सिर वहां लगी एक होर्डिंग्स में बुरी तरह से टकरा गया.