नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी को लेकर बज बनना शुरू हो चुका है. इस बार प्लेयर्स के रिटेशन की पॉलिशी किया होगी इसके लेकर हर कोई जानना चा रहा है. अब जल्द ही इससे पर्दा उठाने वाले हैं. क्रिकबज और ईएसपीएल क्रिकइंफो और पीटीआई की रिपोर्ट्स की माने तो आज या फिर कल इस पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. क्योंकि आज बेंगलुरु में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. इस बैठक के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
5 खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के पास 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा. इसके साथ ही नीलामी के दौरान एक राइट टू मैच कार्ड का उपयोग भी फेंचाईजी को करने का मौका मिल सकता है. अभी तक इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है कि इस रिटेश में कितने भारतीय और कितने विदेशी खिलाड़ियों को टीमें रिटेन कर पाएंगे.