नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हाल ही में जेद्दाह में हुआ था. इसमें कुल 10 फ्रेंचाइजी ने 182 खिलाड़ियों के लिए 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें 62 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया हैं. इस नीलामी में सभी खिलाड़ियों को उनके टेलेंड, क्षमता और स्टारडम के आधार पर भुगतान किया गया है. इन खिलाड़ियों को खरीदकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को मजबूत बनाया है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों की ओपनिंग जोड़ियों की स्थिति लगभग साफ हो गई है. टी20 में ओपनिंग जोड़ी काफी अहम होती है. यदि सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में अपने विस्फोटक खेल से अच्छी शुरुआत करते हैं, तो टीम को शानदार गति मिलेगी. इससे विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य रखा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के लिए अपने कम से कम एक ओपनर को बरकरार रखा है. मौजूदा मेगा नीलामी में जोस बटलर सबसे महंगे दाम पर बिकने वाले नियमित ओपनर बन गए हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जोस बटलर ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 7 शतक लगाए हैं. ये सभी शतक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए लगाए हैं. अब कुल मिलाकर फैंस यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन में कौन सी टीम के लिए कौन से ओपनर पारी की शुरुआत करते हैं. आइए जानते हैं 10 फ्रेंचाइजी ओपनर्स की अनुमानित लिस्ट और उन पर फ्रेंचाइजी ने कितना पैसा खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ा है.