दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती है आरसीबी! क्या फाफ डु प्लेसिस की होगी छुट्टी ? - IPL 2025 - IPL 2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन में बड़े स्तर पर खिलाड़ी इधर से उधर दूसरी टीमों में जाएंगे और सभी फ्रेंचाइजी बड़ा बदलाव करेंगी. आरसीबी में भी उनके एक पुराने खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

KL Rahul
केएल राहुल (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 6:52 PM IST

नई दिल्ली :आगामीआईपीएल सीजन में सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को लाने और रिलीज करने के गणित में जुट गई है. बीसीसीआई भी जल्द ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या पर एक मीटिंग करने वाली है. बदलाव के इस दौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपना कप्तान बदल सकती है.

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल फ्रेंचाइजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम बेंगलुरु में लौट सकते हैं. बेंगलुरु केएल राहुल को टीम का कप्तान भी बना सकती है. राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में आरसीबी से ही की थी. केएल राहुल के कप्तान बनने से फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी से छुट्टी हो जाएगी. हालांकि, अभी तक यह नहीं मालूम की आरसीबी अगले सीजन में प्लेसिस को रिटेन करेगी या नहीं.

केएल राहुल 2022 में लखनऊ फ्रेंचाइजी के अस्तित्व में आने के बाद टीम से जुड़े थे. उनकी कप्तानी में दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि, इस साल वह टॉप 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और सातवें स्थान पर रही. टीम के इस प्रदर्शन के बाद उनकी काफी आलोचनी भी की गई थी.

बता दें, आईपीएल 2024 में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका की राहुल के साथ बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो गई थी. उसके बाद फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और गोयनका को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही फैंस ने राहुल को फ्रेंचाइजी छोड़ने की सलाह दी थी. हालांकि, उसके बाद गोयनका ने उनको डिनर पर भी बुलाया था.

यह भी पढ़ें : PHOTOS: अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने ड्रीमी कैंडल लाइट डिनर के साथ मनाई अपनी शादी की पहली सालगिरह

ABOUT THE AUTHOR

...view details