दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डू प्लेसिस ने यश दयाल को समर्पित किया POTM अवार्ड, उनके स्पैल के दम पर प्लेऑफ में पहुंची RCB - IPL 2024 - IPL 2024

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जब एक ओवर में 17 रन की जरूरत थी तब उस यश दयाल आरसीबी के लिए एक उम्मीद थे. इस जीत के बाद कप्तान प्लेसिस ने उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड समर्पित किया है. यश दयाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को 200 से कम स्कोर पर रोका है. पढ़ें पूरी खबर...

RCB vs CSK
यश दयाल चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 12:18 PM IST

Updated : May 19, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. इस जीत में सीएसके लिए यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने न सिर्फ 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके बल्कि हाई प्रेशर मैच में पारी का 20वां ओवर भी डाला जिसमें चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 ओवर में 17 रन की जरूरत थी और सामने एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे.

अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने यश दयाल पर छक्का लगा दिया. इस छक्के के बाद भी दयाल ने अपना संयम नहीं खोया और दूसरी गेंद पर एमएस धोनी को कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद यश दयाल ने पूरे ओवर में 1 ही रन दिया और सीएसके को 200 से कम स्कोर पर रोक दिया. उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर डेरिल मिचेल और एमएस धोनी के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके.

प्लेसिस ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड समर्पित किया
उनके इस परफॉरमेंस के बाद कप्तान डू प्लेसिस ने उनको अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड समर्पित किया. प्लेसिस को 58 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. फाफ डू प्लेसिस ने कहा, 'मैं अपना POTM पुरस्कार यश दयाल को समर्पित करना चाहता हूं. उनका दिल अच्छा है, इस लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं था.

पिछले साल रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 छक्के
पिछले साल 2023 में रिंकू सिंह ने यश दयाल पर 5 छक्के लगाए थे जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस महत्वपूर्ण मैच हार गई थी. उसके बाद गुजरात ने उनको प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया और टीम से रिलीज कर दिया था. इस साल आरसीबी ने उनको 5 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा था. यश दयाल ने इस साल अब तक 15 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें : आसान नहीं रहा RCB का प्लेऑफ का सफर, 1% चांस से लगातार 6 मैच जीतकर किया क्वालिफाई, पढ़ें कहानी
Last Updated : May 19, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details