दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या चेपक में CSK को चुनौती दे पाएगी आरसीबी ? चेन्नई का रहा है दबदबा - CSK vs RCB - CSK VS RCB

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. एम चिंदबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आरसीबी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 बजे से शुरू होगा. पढ़ें पूरी खबर.......

चेन्नई बनाम बेंगलुरु
चेन्नई बनाम बेंगलुरु

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 4:09 PM IST

चेन्नई : आईपीएल 2024 के लिए फैंस के सब्र का टाइम पूरा हो चुका है. इस प्रतिष्ठित लीग का पहला मुकाबला आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और आरसीबी दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुकाबले शुरू होने से पहले आज 6.30 से 7.30 तक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी होगा जिसमें बॉलीवुड स्टार अपने प्रफॉर्मेंस से फैंस को आनंदित करेंगे.

चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु के लिए चेन्नई की चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा. चेन्नई अपने घरेलू मैदान चेपक की बादशाह है. यहा खेले गए आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबलों में आरसीबी को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक ही मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली है. देखना यह है कि फॉफ डू प्लेसिस वाली आरसीबी इस चुनौती को पार कर पाती है या नहीं.

अगर आरसीबी और चेन्नई के बीच ओवर ऑल खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 20 मुकाबलों में आरसीबी ने जीत हासिल की है और 10 मुकाबले आरसीबी जीत पाई है जिसमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. चेन्नई आज एम एस धोनी की कप्तानी में नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरेगी.

चेपॉक में अब तक 76 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं. इस मैदान पर स्पिनरों को भी मदद मिलती है, दूसरी पारी में नमी और थोड़ा सा ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

देखना यह है कि चेन्नई गायकवाड़ की कप्तानी में भी चेपक में उसी अंदाज को बरकरार रख पाती या फिर धोनी की कप्तानी के बिना बेंगलुरु हावी होगी. यह दूसरी बार है जब धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ी है. इससे पहले 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था लेकिन बाद में चेन्नई के खराब प्रदर्शन के कारण फिर से धोनी को कप्तान बनाया गया था.

यह भी पढ़ें : कोच फ्लेमिंग बोले- 2022 में धोनी के अलावा किसी और कप्तान के लिए तैयार नहीं थी सीएसके, इस बार हम तैयार - Stephen Fleming
Last Updated : Mar 22, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details