नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. इस सीजन न सिर्फ पिछले रिकॉर्ड टूटे बल्कि नए रिकॉर्ड भी बने. 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था. तब से लेकर अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं और यह 17वां सीजन चल रहा है. इस साल ने सिर्फ सर्वोच्च टोटल का रिकॉर्ड बना बल्कि शतकों के रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगी है.
पावर प्ले में बना टी-20 का बेस्ट स्कोर
इस साल पावरप्ले में स्कोर की सभी हदें पार हुई है. शुरुआती 6 ओवर में आईपीएल में किसी टीम का उच्चतम स्कोर 105 रन था. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया. SRH ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले 6 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स 2014 में और कोलकाता नाइट राइडर्स 2017 में पावरप्ले में शतक बना चुकी है.
आईपीएल इतिहास में इस साल लगे सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल में इस साल बल्लेबाजों ने शानदार लंबी पारियों भी खेली है. इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. अब तक किसी सी सीजन में इतने शतक नहीं लगे थे. इस साल किसी भी आईपीएल सीजन से ज्यादा 14 शतक लग चुके हैं. इससे पहले 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो सिर्फ 6 शतक ही लगे थे. 14 शतक को अगर औसत में देखा जाए तो हर पांच मैच के बाद एक शतक लगा है जो किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा औसत है पिछले साल यह औसत 6 का था.
चौकों ने भी तोड़ा औसतन रिकॉर्ड
इस साल आईपीएल सीजन में पिछले साल के मुकाबले चौकों की संख्या घटी है वहीं छक्कों की संख्या बढ़ी है. इस साल 70 मुकाबलों में 2071 चौके लगे हैं जबकि पिछले साल 74 मुकाबलों में 2174 चौके लगे थे. औसत में बात करें तो यह किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा औसत है. यह लगातार तीसरा सीजन है जिसमें 2000 से ज्यादा चौके लगे हैं. इस साल एक मैच में चौको का औसत 30 वहीं, पिछले साल 209 था.