नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का जादू फैंस सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन देश-विदेश के खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से जमकर धमाल मचाया है. इस बीच कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे जो आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं. इससे आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी बड़ा झटका लगा है. इस मामले पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल को बीच में छोड़कर जाने को गलत ठहराया है, साथ ही इन खिलाड़ियों पर और इनके बोर्ड पर कार्रवाई की मांग की है.
आईपीएल बीच में छोड़कर जाना गलत - गावस्कर
सुनील गावस्कर ने एक निजी संस्था से बात करते हुए कहा, 'मैं खुद सबसे पहले अपने देश के लिए खेलना चाहने वालों के साथ हूं. लेकिन आप आईपीएल के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को वादा करते हैं कि आप उनके साथ बने रहेंगे. ऐसे में अपनी उपलब्धा का आश्वासन देकर ऐसे बीच में छोड़ जाना सही नहीं है. इससे आपकी फ्रेंचाइजी को नुकसान होता है. फ्रेंचाइजी आपको इतना पैसा देतीं हैं, जितना आप अपने देश के लिए खेलकर नहीं कमा पाते हैं. मेरे ख्याल से इन खिलाड़ियों को सजा देनी चाहिए'.