दिल्ली

delhi

हैदराबाद और सीएसके के बीच होने वाले मैच के लिए उप्पल स्टेडियम में हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 5:04 PM IST

आईपीएल 2024 में आज सीएसके की टीम हैदराबाद के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. उससे पहले उप्पल में मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: क्रिकेट का खुमार हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के सिर चढ़कर बोलने के लिए तैयार है. आज उप्पल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल की 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है.आज शाम 7:30 बजे हैदराबाद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमाचंक मैच देखने को मिलने वाला है.

उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 52 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में से उसे 32 में विजयी हुए जबकि 20 में हार उसे मिली है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां छह मैच खेले हैं और येलो ब्रिगेड तीन जीत हासिल हुई हैं.

इस मैच के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की हैं, जिससे खिलाड़ियों क अच्छा अनुभव मिल सकें. हालाँकि, फैंस के अत्यधिक उत्साह को देखते हुए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता भी आती है. इसके लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 2500 पुलिसकर्मियों का एक मजबूत बल तैनात किया है. ये सभी पुलिसकर्मी मैदान पर सुरक्षा के सभी इंतजाम चैक करेंगे. इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर की निगरानी के लिए रणनीतिक रूप से 360 सीसीटीवी कैमरों का एक नेटवर्क स्थापित किया गया है, जिससे पूरे आयोजन के दौरान एक सुरक्षित व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी.

क्रिकेट प्रेमी उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अविस्मरणीय मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी को देखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिक्य रहाणे जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें:WATCH: लगातार हार से निराश MI के खिलाड़ियों ने जमकर किया मजे, रोहित-हार्दिक मिले गले

ABOUT THE AUTHOR

...view details