नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज 38वां मुकाबला राजस्थान बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस का राजस्थान के खिलाफ यह दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को बुरी तरह से हराया था. मुंबई इंडियंस जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा अपनी पिछली हार का बदला लेने का होगा.
प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
राजस्थान ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक 7 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 6 मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है. वह गुजरात जायंट्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार गई थी. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई 7 मैचों में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.
राजस्थान की मजबूती
राजस्थान के लिए खास बात उनकी टीम का संयुक्त प्रदर्शन है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने शुरुआती मैचों में रन नही बनाए लेकिन उन्होंने इस सीजन में अब तक 2 शतक जड़ दिए हैं. यशस्वी जायसवाल की फॉर्म जरूर चिंता का विषय है. वहीं संजू सैमसन ने भी कईं महत्वपूर्ण मौको पर अर्धशतकीय पारी खेली है. रियान पराग ने भी तेज तर्रार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है. वहीं गेंदबाजी में सभी गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की कमजोरी
मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन अभी तक वैसा नहीं रहा है. पिछले मुकाबले में भी पंजाब के खिलाफ 40 रन पर 5 खिलाड़ी आउट करने के बाद करीब में जाकर मैच जीती थी. एक टाइम ऐसा लग रहा था कि मुंबई यह मुकाबला हार जाएगी. मुंबई के सभी बल्लेबाजों को फॉर्म में आना होगा.