नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की है. उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए 7 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 210 रन बनाए हैं. उनकी टीम 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंकों की मदद से प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है. पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषभ पंत स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत ने दिया आलोचकों को कड़ा जवाब, जानिए धोनी से सीखी कौन सी अहम बात - IPL 2024
Rishabh Pant Interview: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने खेल के बारे में बात करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने एमएस धोनी के बारे में भी जमकर बात की है. पढ़िए पूरी खब..
Published : Apr 20, 2024, 3:38 PM IST
|Updated : Apr 20, 2024, 5:10 PM IST
पंत ने धोनी से जीत ये बात
पंत ने कहा, 'माही भाई हमेशा बोलते हैं कि आप अपने विचारों पर कंट्रोल करें. वो कहते क्रिकेट और अपनी प्रैक्टिस पर जो काम कर रहे हो वो आप मैच में भी जारी रखो. आपको इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि बाहर से लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं. आपको थोटप्रोसेस हाई रहता है तो आपको लगता है इसका रिवॉर्ड मिलेगा, लेकिन मैं नोर्मल ही खेल रहा हूं. मेरे हिसाब से मैं कोई रिस्की शॉट नहीं मार रहा हूं. मैं गेम के हिसाब से सब कैलकुलेट करता हूं, इस हालात में ये हो सकता है. आपको बैड बॉल मिलता है लेकिन वो आप हालात के हिसाब से खेलते हैं. आलोचनाओं पर ध्यान न देकर, मैं अपना 100 प्रतिशत मैदान पर दे रहा हूं, मेरे लिए वो ज्यादा जरुरी है.
आपको बता दें कि आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आती है. तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. ये दोनों टीम इंडिया में एक साथ खेल चुके हैं. पंत धोनी को अपना अदर्श और गुरु मनाते हैं. वो उनसे क्रिकेट के फील्ड के अलावा निजी जीवन से जुड़ी सलाह भी अक्सर लेते रहते हैं. इन दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और दोनों ही एक दूसरे के साथ अमह मौकों पर पार्टियों में भी नजर आते हैं.