नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिट्लस के बीच खेला जाने वाला है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाले ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है. इस मैच को जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, जबकि हारने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे जबकि आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथो में होगी.
इस अहम मैच में दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान ऋषभ पंत धीमी ओवर गति के चलते इस मैच से बैन कर दिए गए हैं. पंत का बाहर हो जाना दिल्ली के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे थे. अब आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड पर इस बात का फायदा उठाना चाहेगी और दिल्ली को धूल चटाना चाहेगी.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में हार मिली है, जबकि उसे 5 मैचों में जीत मिली है. इस समय उसके 10 अंक हैं और वो अंक तालिका में 7वें स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की बाते करें तो उसने भी अभी तक 12 मैच खेले हैं. उसे 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के इस समय 12 प्वाइंट्स है और वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है.
RCB vs DC हेड टू हेड
केकेआर और डीसी के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 18 मैचों में जीत मिली है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बाते करें तो यहां भी आरसीबी का एकक्षत्र राज है. आरसीबी ने 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को केवल 1 मैच में जीत मिली है.
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद होती है. लेकिन आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों ने यहां पर रंग बिखेरा है. इस सीजन ये पिच स्पिनर्स से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाज भी ज्यादा असरदार नहीं नजर आए हैं. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बना रहे हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200 प्लस स्कोर भी बन चुके हैं.