दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत के बिना करो या मरो वाले मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेगी दिल्ली, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Preview: आरसीबी और डीसी के बीच आज प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करो या मरो वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. इससे पहले इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स आपको बताने वाले हैं.

RCB vs DC
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 6:31 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिट्लस के बीच खेला जाने वाला है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाले ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है. इस मैच को जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, जबकि हारने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे जबकि आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथो में होगी.

इस अहम मैच में दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान ऋषभ पंत धीमी ओवर गति के चलते इस मैच से बैन कर दिए गए हैं. पंत का बाहर हो जाना दिल्ली के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे थे. अब आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड पर इस बात का फायदा उठाना चाहेगी और दिल्ली को धूल चटाना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में हार मिली है, जबकि उसे 5 मैचों में जीत मिली है. इस समय उसके 10 अंक हैं और वो अंक तालिका में 7वें स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की बाते करें तो उसने भी अभी तक 12 मैच खेले हैं. उसे 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के इस समय 12 प्वाइंट्स है और वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है.

RCB vs DC हेड टू हेड
केकेआर और डीसी के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 18 मैचों में जीत मिली है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बाते करें तो यहां भी आरसीबी का एकक्षत्र राज है. आरसीबी ने 5 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को केवल 1 मैच में जीत मिली है.

एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद होती है. लेकिन आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों ने यहां पर रंग बिखेरा है. इस सीजन ये पिच स्पिनर्स से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाज भी ज्यादा असरदार नहीं नजर आए हैं. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बना रहे हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200 प्लस स्कोर भी बन चुके हैं.

आरसीबी की ताकत और कमजोरी
आरसीबी की ताकत उनकी बल्लेबाजी है. विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है. उनके नाम 12 मैचों में 634 रन दर्ज हैं. फाफ डू प्लेसिस, विल जैक्स और रजत पाटीदार भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल साबित हो रही है. आरसीबी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी है टीम के पास कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. मोहम्मद सिराज आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. आरसीबी का स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी कमजोर नजर आता है.

डीसी की ताकत और कमजोरी
दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान ऋषभ पंत है, जो इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में दिल्ली की ताकत ही उनकी कमजोरी बन सकती है. पंत बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे भी कमाल दिखाते और अपने बेहतरीन फैसलों से टीम को जीत दिलाते हैं. पंत के नाम होने पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स के ऊपर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आती है. टीम के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो शानदार स्पिन गेंदबाज मोजूद हैं. मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद तेज गेंदबाजी में टीम को मजबूत प्रदान करते हैं.

RCB vs DC की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.

दिल्ली कैपिटल्स -जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नईब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

ये खबर भी पढ़ें :दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना, एक मैच से भी धोना पड़ा हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details