दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आरसीबी के मुरीद हुए हैदराबाद के फैंस, जीत के बाद मेट्रो में लगाए जमकर नारे - IPL 2024 - IPL 2024

Royal Challengers Bengaluru की हैदराबाद पर धमाकेदार जीत के बाद फैंस ने मेट्रो में जमकर जीत का जश्न मनाया. एसआरएच के फैंस आरसीबी के रंग में नजर आए. पढ़िए पूरी खबर...

SRH VS RCB
SRH VS RCB

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 41वां मैच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिली. आरसीबी ने लगातार 7 हार के बाद इस सीजन की दूसरी जीत का स्वाद चखा. एसआरएच को इस मैच में 35 रनों से आरसीबी के हाथों हार मिली. एसआरएच की हार के बाद हैदराबाद में फैंस के बीच गजब का माहौल देखने के लिए मिला.

हैदराबाद मेट्रो में गूंजा आरसीबी का नाम
आरसीबी की जीत के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हैदराबाद मेट्रो का है. मेट्रो में काफी ज्यादा संख्या में लोग सफर कर रहे हैं. आरसीबी की हैदराबाद पर जीत के बाद से सभी फैंस बेंलगुरु की टीम की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मेट्रो में मौजूद फैंस आरसीबी, आरसीबी, आरसीबी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हैदराबाद ने आरसीबी के नाम के लग रहे नारों के इस वीडियो को कोहली और आरसीबी के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

मैच का पूरा हाल
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 51 और रजत पाटीदीर के 50 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने 31-31 रनों की पारी खेली, जबकि शहबाज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिया लेकिन उनकी पारी टीम के जीत नहीं दिला पाई और हैदराबाद की टीम 35 रनों से मैच हार गई. इस मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ये खबर भी पढ़ें :भारत-पाकिस्तान मैच का धमाकेदार प्रोमो जारी, विराट कोहली का दिखा जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details