नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए है. 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर काबिज है.
लिविंगस्टोन वापस लौटे इंग्लैंड
लिविंगस्टोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आईपीएल का एक और साल हो गया, आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपने घुटने को ठीक कराना पड़ेगा'. उन्होंने आगे लिखा, 'पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद. टीम और निजी तौर पर निराशाजनक सीजन लेकिन हमेशा की तरह मैंने आईपीएल में हर मिनट खेलने का लुत्फ उठाया'.
आईपीएल 2024 में रहा खराब प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लिविंगस्टोन का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. आईपीएल 2024 में उन्होंने 7 मैचों में मात्र 111 रन बनाए और सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए. स्वदेश लौटने के कारण लिविंगस्टोन 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले पंजाब किंग्स के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.