नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 रन से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक के अर्घशतक , कुर्णाल पांड्या और निकोलस पूरन की तेज पारियों की बदौलत 199 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स 178 रन ही बना पाई और मुकाबला को 21 रन से हार गई.
लखनऊ की तरफ से केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौंकों की मदद से 54 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर लगातार फ्लॉप रहे वह 6 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर जल्दी आउट हो गए हालांकि, उन्होंने 2 छक्के जरूर लगाए. निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 42 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे. कुर्णाल पांड्या ने 2 छक्को और 4 चौकों की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली.